Monday , October 7 2024
Breaking News

भोपाल-हबीबगंज स्टेशन से गुजरने वाली जीटी, केरला व मंगला समेत इन आठ ट्रेनों का एक दिसंबर से बदल जाएगा समय

indian rail: भोपाल / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली जीटी, मंगला, केरला और दूरंतों स्पेशल एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनों की समय सारणी 30 नवंबर और 1 दिसंबर से बदल जाएगी।

चेन्‍नई जाने वाली जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02616) 30 नवंबर से 2.05 घंटे पहले भोपाल स्टेशन पहुंच जाएगी। जिन यात्रियों को इस ट्रेन से चेन्‍नई की तरफ यात्रा करना हो तो उन्हें अब लगभग सवा दो घंटे पहले भोपाल या हबीबगंज स्टेशन पहुंचना होगा। अभी यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे व हबीबगंज में 5.37 बजे पहुंचती है। अब यह तड़के 3.25 बजे भोपाल व 3.42 पर हबीबगंज स्‍टेशन पहुंचेगी।

चेन्नई से नई दिल्ली जाते समय जीटी स्पेशल एक्सप्रेस (02615) 30 नवंबर से शाम 6.18 बजे हबीबगंज व शाम 6.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन अभी शाम 6.45 बजे हबीबगंज व शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचती है।

चेन्नई जाते समय प्रमुख स्टेशनों पर जीटी के पहुंचने का नया समय

  • स्टेशन पहुंचने का समय
  • बीना रात 1.20 बजे
  • विदिशा रात 2.28 बजे
  • होशंगाबाद तड़के 4.46 बजे
  • इटारसी सुबह 5.25 बजे
  • बैतूल सुबह 7.22 बजे
  • आमला सुबह 7.45 बजे

दिल्ली जाते समय प्रमुख स्टेशनों पर जीटी के पहुंचने का समय

  • स्टेशन पहुंचने का समय
  • आमला दोपहर 1.58 बजे
  • बैतूल दोपहर 2.18 बजे
  • इटारसी शाम 4.43 बजे
  • होशंगाबाद शाम 5.08 बजे
  • विदिशा शाम 7.26 बजे
  • बीना रात 8.50 बजे

30 नवंबर व 1 दिसंबर से इन ट्रेनों का भी बदल जाएगा समय

  • ट्रेन 02625 तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल-नई दिल्ली केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से तिरुवनंतपुरम से दोपहर 12.20 बजे चलकर अगले दिन रात 9.10 बजे नागपुर, तीसरे दिन रात 2.05 बजे इटारसी, तड़के 3.50 बजे भोपाल, सुबह 5.40 बजे बीना और उसी दिन दोपहर 1.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • – ट्रेन संख्‍या 02626 नई दिल्ली-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से नई दिल्ली से रात 8.10 बजे चलकर, तड़के 3.35 बजे बीना, तड़के 5.20 बजे भोपाल, सुबह 7.10 बजे इटारसी और तीसरे दिन रात 10.10 बजे तिरूवनंतपुरम पहुंचेगी।
  • – ट्रेन 02618 हजरत निजामुद्दी-एर्नाकुलम मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से तड़के 5.40 बजे चलकर, दोपहर 2.35 बजे बीना, शाम 4.30 बजे भोपाल, शाम 6.23 बजे इटारसी, अगले दिन सुबह 6.12 बजे कल्याण और तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
  • – ट्रेन 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से एर्नाकुलम से दोपहर 1.25 बजे चलकर तीसरे दिन रात 12.50 बजे इटारसी, रात 2.45 बजे भोपाल, तड़के 4.38 बजे बीना और तीसरे दिन दोपहर 1.25 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
  • – ट्रेन 02269 एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 30 नवंबर से चेन्नई से सुबह 6.40 बजे चलकर अगले दिन रात 2.04 बजे हबीबगंज और सुबह 10.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
  • – ट्रेन 02270 हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसंबर से हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.55 बजे चलकर रात रात 12.10 बजे हबीबगंज, सुबह 5.35 बजे नागपुर और रात 8.45 बजे एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल स्‍टेशन पहुंचेगी।

About rishi pandit

Check Also

Crime: सौतेले पिता ने 12 साल की बेटी से की अश्लील हरकत, पत्नी के देखने पर दी जान से मारने की धमकी

निशातपुरा थाना पुलिस ने सौतेले पिता को हिरासत में लियामहिला ने पति को बेटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *