Monday , June 3 2024
Breaking News

स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मध्य प्रदेश में स्‍कूली विद्यार्थी कर सकेंगे पढ़ाई

education m.p: भोपाल/ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस शैक्षणिक सत्र में अब तक स्कूल नहीं खुले। पहली से आठवीं तक के स्कूल अब नए साल में खुलेंगे, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं नवमी से बारहवीं तक की आंशिक कक्षाएं लग रही हैं। अब ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे तीन शैक्षिक स्वयंप्रभा चैनलों के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा है। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिले के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर पंचायत भवनों में टीवी उपलब्‍ध कराने और बच्चों की पढ़ाई के लिए व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिले के केबल ऑपरेटर्स से विभाग ने अनुबंध किया है। अब तक विभाग दूरदर्शन के माध्यम से नवमी से बारहवीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई संबंधी सामग्री, लेक्‍चर्स आदि प्रसारित करवा रहा था। अब स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से पहली से बारहवीं तक के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।

स्वयंप्रभा 32 चैनलों का एक समूह है, जो देशभर के सभी विद्यार्थियों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषय, कृषि जैसे विषयों की पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराता है। ये नि:शुल्क चैनल के रूप में ई-विद्या पर उपलब्ध है। पहली से दसवीं कक्षा तक ई-विद्या पर वीडियो लेसन का प्रसारण पूरे दिन होता है। इस पर एनसीइआरटी के पहली से लेकर बारहवीं तक के कक्षावार शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। इस चैनल को डिश टीवी चैनल, डीडी फ्री डिश चैनल, जिओ टीवी एप, टाटा स्काइ चैनल, डेन नेटवर्क चैनल, वीडियोकॉन चैनल, एअरटेल टीवी चैनल, सन डायरेक्ट चैनल आदि पर प्रसारित किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

पिपलियापाला तालाब का पानी हुआ कम व प्रदूषित, मर रही सैकड़ों मछलियां

इंदौर पिपलियापाला तालाब का पानी कम होने व प्रदूषित होने का असर अब नजर आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *