सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को चित्रकूट में श्री रघुवीर मंदिर पहुंचकर सद्गुरु सेवा संघ द्वारा प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकूट क्षेत्र को अंधमुक्त बनाने 16 सितंबर से प्रारंभ हो रहे अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अंधत्व निवारण अभियान की जागरुकता के लिये चलित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पीएस त्रिपाठी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि चित्रकूट के गौरव दिवस के अवसर पर सद्गुरु सेवा संघ द्वारा चित्रकूट क्षेत्र को अंधमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था।
रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में शनिवार को
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय सतना में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल सूर्यवंशी ने रक्तदान शिविर में स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बैंक, आईटीआई एवं समाजसेवी संस्थाओं से रक्तदान करने का अनुरोध किया है। प्रातः 9ः30 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होंगे रक्तदान शिविर
रक्त कोष अधिकारी जिला चिकित्सालय सतना ने बताया कि जिले में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इसके अनुसार 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय सतना, सिविल अस्पताल मैहर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 21 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन, 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर बघेलान, 25 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा, 27 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां, 29 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर तथा 1 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर के लिये कैंप प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।
होम्यिपैथी औषधि ”मलेरिया ऑफ-200“ औषधि का वितरण आज
जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2022 के तहत जिले के 5 ब्लाकों के 31 मलेरिया प्रभावित ग्रामों में होम्यिपैथी औषधि मलेरिया ऑफ-200 का वितरण दो चरणों में किया जाना है। जिसके तहत प्रथम चरण में 10 सितंबर को 17 हजार 21 लोगों ने मलेरिया ऑफ-200 औषधि को सेवन किया। इसी प्रकार 17 सितंबर और 24 सितंबर को भी मलेरिया ऑफ-200 की खुराक खिलाई जायेगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ द्विवेदी ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाएगा। अभियान के क्रियान्वयन के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को मलेरिया से बचाव के लिये शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये मलेरिया ऑफ-200 को सेवन करने और घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की भी सलाह दी जा रही है।