प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने से लोगों का आत्मबल बढ़ेगा : गृहमंत्री
अभी एक हजार डोज
corona updet:भोपाल/ गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरु हो रहा है। यह हम सभी के लिए राहत और खुशी की बात है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने से लोगों का आत्मबल बढ़ेगा और हम लोग निश्चितता की ओर बढ़ेंगे। इस मौके पर गृहमंत्री ने यह भी कहा कि मप्र सरकार के धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का उद्देश्य ‘लव’ को ‘जिहाद’ की तरफ ले जाने वाले शादी-विवाह को रोकना है। इस पर उंगली उठाने के बजाय अब कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे इस महामारी से जूझ रहे लोगों को भी काफी हद तक राहत मिलेगी। बताया जाता है कि भोपाल के एक शिक्षक को पहली वैक्सीन लगेगी। काउंसलिंग और स्क्रीनिंंग के बाद इसे लगाया जाएगा। अभी एक हजार डोज आए हैं।