Monday , April 29 2024
Breaking News

Asia Cup Final SL vs PAK: श्रीलंका बना चैंपियन, चुस्‍त गेंदबाजी के बूते पाक को 23 रनों से हराया

Asia Cup Final SL vs PAK: digi desk/BHN/ श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दी। श्रीलंका ने जहां पांचवीं बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है। 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की जीत के हीरो वानिंदु हसारंगा रहे जिन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को संकट से उबारा। हसारंगा ने 21 बॉल पर 36 रनों की पारी खेलाी जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।

हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया। भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए।

श्रीलंका ने 8 साल बाद जीता खिताब

श्रीलंकाई टीम ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता है. इससे पहले वह 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 में भी चैम्पियन बनी थी।

एशिया कप खिताब

7 भारत
6 श्रीलंका*
2 पाकिस्तान

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका।

About rishi pandit

Check Also

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स ने 41 गेंदों में सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, RCB ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

अहमदाबाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *