काम के प्रति समर्पित रहती है पूरी टीम

पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहती है। टीम के मुखिया डॉ संजीव कुमार गुप्ता व उनके सहयोगियों में दायित्व बोध इतना प्रगाढ; है कि वे विकट परिस्थितियों में भी अडिग रहते हैं और वही करते हैं जो सही है। इस टीम ने अनेकों बार यह साबित भी किया है, जिसका खामियाजा लापरवाह अधिकारियों को भुगतना पड;ा है। इस टीम की यह विशेषता है कि यह किसी के दबाव व हस्तक्षेप से प्रभावित हुए बिना वही करती हैं जो वन्य प्राणियों व पार्क की सुरक्षा के हित में है। यही वजह है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को प्रथम स्थान मिला है, निश्चित ही यह टीम इसकी हकदार भी है।