30 सितम्बर तक प्रदेश में मनेगा राष्ट्रीय पोषण माह
भोपाल/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संतुलित आहार-स्वस्थ जीवन का आधार है। ऋषि-मुनियों का कथन है “पहला सुख-निरोगी काया” अर्थात्जिस व्यक्ति का शरीर स्वस्थ है, रोग रहित है, वह व्यक्ति सबसे सुखी है। देश में आज एक सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह का आरंभ हो रहा है, जो 30 सितम्बर तक चलेगा। कुपोषण को कम करने और पोषण स्तर में सुधार के लिए सबकी भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए पोषण जागरूकता को जन-आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया से प्रदेशवासियों को अपने स्वास्थ्य तथा खान-पान को लेकर जागरूक रहने और नियमित व्यायाम को अपनी आदत बनाने की अपील की है। पोषण माह में आँगनवाड़ी स्तर तक विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। जन-प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा जन-सामान्य इन गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना लघु उद्यमियों और शिल्पकारों को देगी समृद्धि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारीगर, शिल्पकार और लघु उद्यमियों को लघु उद्योग दिवस की बधाई देते हुये कामना की है कि लघु उद्योग, कारोबार और छोटे उद्योग निंरतर बढ़ें, रोजगार के अवसर सृजित हों और इससे जुड़े लोगों के जीवन में आर्थिक समृद्धि आए। मध्यप्रदेश में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना से लघु उद्योगों से जुड़े लाखों हुनरमंद लोग प्रोत्साहित होंगे। इन्हें अपने कौशल और श्रम का मूल्य मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में लघु उद्योग अहम योगदान दे रहे हैं। प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित कर उन्हें रियायती मूल्य पर भूमि, बिजली तथा हर आवश्यक सुविधाएँ दी जा रही हैं। इन प्रयासों से रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी लघु उद्यमियों और शिल्पकारों से अपील की कि आप अन्य लोगों को भी रोजगार दीजिए। सरकार आपकी हर संभव सहायता करेगी।