Sunday , September 29 2024
Breaking News

Sidhi: फुलवारी गांव के 6 साल के आराध्य को संस्कृत के 400 श्लोक सहित कई वेद कंठस्थ

सीधी/सिहावल, भास्कर हिंदी न्यूज़/  सीधी जिले में छह साल के आराध्य की प्रतिभा अद्भुत है। आराध्य को संस्कृत के 400 श्लोक, स्तुति वाचन गणेश वंदना सहित कई संस्कृत के पाठ कंठस्थ हैं।आराध्य एक मिसाल है।

सीधी जिले के कौटिल्य अर्थात आराध्य तिवारी का जन्म 15 जुलाई 2015 दिन बुधवार समय करीब शाम के 7:40 पर जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम फुलवारी तहसील बहरी जिला सीधी में हुआ। आराध्य के जन्म लेते ही परिवार में खुशियां आई और सभी ने आराध्य का स्वागत किया।

जन्म से ही आराध्य थे दिव्यांग

छह वर्षीय आराध्य जन्म से ही दोनों पैरों से दिव्यांग थे, दोनों पैर आपस में मुड़े हुए थे। बातचीत के दौरान उनके नाना मुद्रिका प्रसाद शुक्ला बताते हैं कि बालक के जन्म लेते ही जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि आराध्य दोनों पैर से दिव्यांग हैं तो मुझे यह एहसास हुआ कि निश्चित ही इस अबोधबालक ने ईश्वर कोई दिव्य शक्ति देकर भेजा है। मूल रूप से आराध्य कंदुई वाराणसी के रहने वाले हैं। उनके पिता भास्कर तिवारी गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं तो माता आराधना देवी गृहणी है। आराध्य अपने माता-पिता की अकेली संतान है।

गुजरात के वापी में हुआ इनके पैर का ऑपरेशन

नाना मुद्रिका प्रसाद शुक्ला बताते हैं की आराध्य के जन्म लेने के पश्चात इनका दिव्यांग होना इनके विकास में बाधा पैदा कर रहा था, तब गुजरात के वापी शहर में ऑपरेशन हुआ तथा इनके पैर में दो वर्ष तक प्लास्टर बंधा रहा।

आराध्य को शुरू से ही सनातन धर्म और संस्कृत की ओर विशेष रुचि रही है जिसको उनके नाना ने पढ़ा तथा नाना के मार्गदर्शन में ही उनके पूजा पाठ के दौरान आराध्य को संस्कृत के 400 श्लोक, स्तुति वाचन गणेश वंदना सहित कई संस्कृत के ज्ञान आराध्य को कंठस्थ हैं।

करते हैं शुद्ध उच्चारण

जब हमारे द्वारा छह वर्षीय बालक विलक्षण प्रतिभा के धनी आराध्य तिवारी से स्वस्ति वाचन पढ़ने के लिए बोला गया तो वह बिना किसी झिझक के स्पष्ट शब्दों में ऐसे उच्चारण करने लगे, जैसे काशी का कोई प्रकांड विद्वान मंत्रोच्चारण कर रहा हो। विलक्षण प्रतिभा के धनी इस बालक के मामा वेद प्रकाश शुक्ला जो पेसे से ग्राम पंचायत फुलवारी के रोजगार सहायक हैं, उन्होंने बताया की आराध्य अपने नाना के साथ पूजा पाठ करते हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में यह सब सीखे हैं।

नाना से विशेष प्यार

नाना से विशेष प्यार होने की वजह से आराध्य अपने घर नहीं जाते हैं और नाना के यहां ग्राम फुलवारी में रहते हैं इनके नाना मुद्रिका प्रसाद शुक्ल पेशे से शिक्षक तथा शासकीय हाई स्कूल फुलवारी के प्राचार्य हैं इन्हीं के मार्गदर्शन में आराध्य कक्षा दो में अध्ययनरत हैं।

कक्षाचार्य रखते हैं विशेष रुचि

जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो यह पाया गया की उनके कक्षा आचार्य हरीश पांडेय आराध्य के वातावरण के अनुकूल शिक्षा देते हुए उनके मन को नई उड़ान देते हैं। श्री पांडेय द्वारा बताया गया कि यह बच्चा विलक्षण प्रतिभा का धनी है यह आने वाले समय में अपने गांव, परिवार, समाज, क्षेत्र सहित संस्कृत के क्षेत्र में तथा सनातन धर्म के क्षेत्र में यशस्वी होने का पताका लहराएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

मध्यप्रदेश के मैहर में दर्दनाक हादसा, नागपुर से प्रयागराज जा रही बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 21 से अधिक घायल

सतना मध्यप्रदेश के मैहर में देर रात को हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *