Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Asia Cup 2022: कोहली बनाएंगे नया रिकॉर्ड, सभी फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी 

Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टीम इंडिया एशिया कप 2022 की शुरुआत के लिए रविवार को दुबई में जब अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। विराट कोहली का यह 100वां टी-20 मैच होगा। इस तरह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत के लिए 100-100 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

2008 में शुरू हुआ था विराट का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि विराट कोहली का क्रिकेट करियर साल 2008 में शुरू हुआ था। हर प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम विराट कोहली अपने करियर कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। विराट ने अब तक 99 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं।

इस प्रारूप में भारत के लिए विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 94 है और उन्होंने इस प्रारूप में 30 अर्धशतक बनाए हैं। आपको बता दें कि 2017-2021 के बीच विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 50 मैच खेले, इन 50 मैच में से 30 में जीत हासिल की और 16 हारे हैं। दो मैच टाई में समाप्त हुए हैं।

विराट को पाक से लेना है पुराना बदला

आपको बता दें कि रविवार को जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने मुकाबले के लिए उतरेगी तो विराट कोहली के दिमाग में पुरानी हार का बदलना लेने की बात जरूर होगी। पिछली बार जब ये भारत-पाकिस्तान की की टीम टी-20 मैच में आमने सामने आई थी तो भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने उस मैच में 49 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 151/7 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (79 *) और बाबर आजम (68 *) ने कोहली की अगुवाई वाली टीम को आसानी से पछाड़ दिया था।

 

About rishi pandit

Check Also

Delhi Excise Policy Case: सिसोदिया को हाईकोर्ट से झटका, CBI और ED दोनों मामलों में जमानत अर्जी खारिज

National: high court rejects bail plea of manish sisodia in delhi excise policy case: digi …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *