Sunday , November 24 2024
Breaking News

Chhatarpur: आनलाइन गेम में 3,000 रुपये हारे हाईस्कूल के छात्र ने की ख़ुदकुशी 

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मोबाइल पर आनलाइन गेम ने 10वीं के छात्र की जान ले ली। छात्र मोबाइल पर आनलाइन गेम खेल रहा था। इस गेम में वह तीन हजार रुपये हार गया। रुपये हारने के बाद छात्र ने यह कदम उठाया है। स्वजन ने उसे फांसी लगाते देख लिया था। ऐसे में उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन अस्पताल आने से पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने नब्ज पर हाथ रखकर छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र गुलगंज थाना क्षेत्र के अनगौर गांव का रहने वाला है।

यहां बता दें, जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के अनगौर निवासी 10वीं का छात्र मोबाइल पर विंजो नाम का आनलाइन गेम खेलता था। स्वजन का कहना है कि उन्हें मालूम ही नहीं चला कि बेटा पैसों से आनलाइन गेम खेल रहा था। वह इस गेम में तीन हजार रुपये हार गया था। इससे मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त होकर मासूम छात्र ने यह कदम उठा लिया है। उसके इस गलत कदम की वजह से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गुलगंज थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होते ही आनलाइन गेम संचालकों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया जाएगा। यहां बता दें, जिले की पुलिस ने पूर्व में भी इस तरह से आनलाइन गेम में जान जाने पर एफआइआर दर्ज की है, लेकिन इसके बावजूद मोबाइल में आनलाइन गेम खेलने वालों की कमी नहीं आ रही है। डाक्टर ने सलाह दी है कि परिजन को देखना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल पर इस तरह के किसी आनलाइन गेम की लत में तो नहीं पड़ गए हैं। अगर बच्चा इस तरह के कोई गेम खेल रहा है तो उसे समझाकर गेम खेलने से मना करें। डीएसपी शशांक जैन का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से विवेचना की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

भाजपा की महाराष्ट्र व उप्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न

टीकमगढ़. आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *