छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत गुलगंज के बिजली दफ्तर में पदस्थ जेई विवेकराज तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुलगंज क्षेत्र में बिजली का फाल्ट होने पर कंपनी के कर्मचारी फाल्ट तलाश रहे थे, जबकि जेई अपनी कार में सवार राजमार्ग के किनारे खड़े थे। इसी दौरान सागर की ओर से आया अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गया। हादसा सोमवार देर रात हुआ। भारी मशक्कत के बाद कार में दबे जेई के शव को बाहर निकाला जा सका।
सोमवार को भारी बारिश के चलते गुलगंज क्षेत्र में बिजली की लाइन में फाल्ट आ गया था। इससे पूरे इलाके की बिजली गुल थी। सोमवार देर शाम जेई विवेकराज तिवारी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ फाल्ट तलाशने के लिए निकले थे। उन्होंने अपनी कार चौपरिया सरकार मंदिर के नजदीक मोड़ पर खड़ी कर दी और वे अपनी कार में ही बैठे रहे, जबकि अधीनस्थ कर्मचारी फाल्ट तलाश रहे थे। इसी दौरान सागर की ओर से गेहूं लादकर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक उनकी कार पर जा गिरा, जिससे वे अपनी कार में ही दब गए। हादसे की खबर लगते ही गुलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी और क्रेन की मदद से कार के ऊपर से ट्रक को हटवाया गया। इसके बाद कार के अंदर दबे जेई विवेकराज तिवारी को भारी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से बिजली कंपनी के अधिकारियों में शोक का माहौल है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।