corona: भोपाल/ कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर सेंट्रल जेल प्रबंधन ने अतिरिक्त एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इसके तहत मुलाकातियों की संख्या कम कर दी है। जेल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें नए पहुंचे बंदी का रखा जाता है। सजायाफ्ता बंदियों से मुलाकात के लिए भी अब 15 दिन में सिर्फ एक ही व्यक्ति को अनुमति दी जा रही है। इसके पहले सप्ताह में दो लोग बंदी से मुलाकात कर सकते थे।
24 मार्च को लॉकडाउन लगने के साथ ही जेल में कैदियों से मुलाकात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। परिजन को बंदियों से संपर्क करने के लिए फोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जो अभी भी जारी है। दो नवंबर से जेल प्रबंधन ने जेल में मुलाकात की सुविधा फिर से शुरू कर दी है, लेकिन हाल ही में संक्रमण के मामले बढ़ने पर कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं।
जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि नए बंदी को सेंट्रल जेल में लाने से पहले जिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। इसके बाद सेंट्रल जेल लाए जाने पर उसे यहां बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। इसके बाद वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। सजायाफ्ता बंदियों से 15 दिन में सिर्फ एक व्यक्ति को भेंट करने की अनुमति है। विचाराधीन बंदियों से पहले एक सप्ताह में तीन लोग भेंट कर सकते थे, लेकिन अब सिर्फ दो व्यक्ति ही मिल सकेंगे। मुलाकात के लिए पहुंचे लोगों को सैनिटाइजर, तय शारीरिक दूरी के मापदंड का पालन करना अनिवार्य है। मुलाकात का समय पूरा होने के बाद उस क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया जाता है।