Friday , November 1 2024
Breaking News

MP Dearness Allowance: प्रदेश के कर्मचारियों को सितंबर से मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता

Dearness Allowance: digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सितंबर से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त के वेतन से 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग और प्रदेश कार्यसमिति बैठक स्थगित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के कारण पचमढ़ी में 24, 25 एवं 26 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण वर्ग और प्रदेश कार्यसमिति बैठक को स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की बैठक के बाद पचमढ़ी बैठक की योजना बनाई गई थी। इसका मकसद पार्टी पदाधिकारियों और महत्वपूणर््ा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयार करना है।

 

About rishi pandit

Check Also

नगर निगम आयुक्त ने सफाई मित्रो के साथ मनाई दिवाली, सफाई मित्रो को दी शुभकानाएं वितरित किये मिष्ठान

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने आज निगम के सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *