Excise policy row manish sisodia may be arrested soon cbi issued a lookout circular: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला माामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानी बढ़ती जा रही है। मामले में सीबीआई की टीम तेजी से जांच कर रही है। इस बीच रविवार सुबह यह खबर तेजी से फैली कि मामले में Manish Sisodia समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। आरोपियों के विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। खुद मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बयानबाजी शुरू कर दी। हालांकि सच्चाई यह है कि सीबीआई की ओर से अभी इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। मीडिया में खबर आने के बाद सीबीआई ने कहा कि नोटिस जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द जारी कर दिया जाएगा।
लुकआउट सर्कुलर जारी होने पर सिसोदिया का ट्वीट
‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
अपने डिप्टी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’
Excise Policy Row: राजनीति तेज, भाजपा हुई हमलावर
इस बीच दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निर्दोष बता रही है। भाजपा ने सिसोदिया से आगे बढ़ते हुए आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में भले ही सिसोदिया आरोपित नंबर वन हैं लेकिन किंगपिन केजरीवाल हैं।
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप की सरकार वास्तव में “रेवड़ी और बेवड़ी” सरकार है। सिसोदिया ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि आबकारी नीति घोटाले की चिता न करें यानी उन्होंने मान लिया कि घोटाला हुआ है। उन्होंने तंज किया कि मनीष सिसोदिया का नाम वस्तुतः “मनी…श्श” होना चाहिए क्योंकि वह पैसे लेकर चुप्पी साध लेते हैं।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से आबकारी नीति घोटाले पर कोई जवाब नहीं आ रहा है। कई सवाल रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में नैतिक बल है तो 24 घंटे के अंदर इसका जवाब दे। उन्होंने पूछा कि यदि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति सही थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया? “चोर की दाढ़ी में तिनका दिखा” तो दाढ़ी मुड़वा ली।
आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति लाने के समय मनीष सिसोदिया ने कहा था कि नई नीति से हर क्षेत्र में समान रूप से शराब की उपलब्धता होगी। गांवों में रहने वाली महिलाओं एवं युवा साथियों को गांव/कालोनी से दूर जाकर शराब लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने यह बात यह जानते हुए कहा थी कि दिल्ली के मास्टर प्लान के अनुसार 100 वार्डों में शराब के ठेके नहीं खुल सकते हैं।