सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर धर्म नगरी चित्रकूट में रविवार को श्री सदगुरु सेवा संघ जानकी कुंड ने हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को सदगुरु सेवा संघ के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी डॉ बीके जैन व ट्रस्टी मनोज पंड्या मुंबई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में वीर सपूतों कि झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जो लोगो को आकर्षित कर रहीं थी। डॉ बीके जैन इस रैली के माध्यम से सभी चित्रकूट वासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील। डॉ जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी चित्रकूटवासी पूरे हर्षाल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव को मनाएं और हर घर में तिरंगा झंडा लगाकर देश की आजादी के लिये शहीद हुये अमर शहीदों के बलिदान को याद करें। वहीं मुंबई से आए श्री सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी मनोज पंड्या ने कहा कि ये आजादी हमारे पूर्वजों ने हमें दिलाई इस आजादी के अमृत महोत्सव को हमें बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाना चाहिए।
Tags abhiyan satna bhgvan kamtanath in chitrkoot chitrkoot chitrkoot news har ghr tiranga har ghr tirnga abhiyan satna news satna news mp tiranga
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …