सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कृषि और प्र-संस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे से कृषकों और उद्यमियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है।
उप संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों एवं कृषकों को उद्यानिकी फसलों से अधिक से अधिक लाभ कमाने एवं उत्पादन में वृद्धि करने के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इच्छुक कृषक या उद्यमी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर अपना नाम दर्ज कराकर संचालित योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कम लागत में अधिक वृद्धि अर्जित करने के बारे में जान सकते हैं। प्रशिक्षण में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा जिले में निर्मित हो रहे टमाटर प्र-संस्करण एवं कृषि आधारित उद्योगों के लिए थोक एवं फुटकर मार्केटिंग, जिले के बाहर ट्रांसपोर्ट करने के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।