MP, DA hike dearness relief to pensioners increased by five percent benefits will be available from may: digi desk/BHN/भोपाल/ शिवराज सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा के बाद अब पेंशनरों की भी सुध ली है। शिवराज सरकार ने पेंशनरों के लिए महंगाई राहत में पांच प्रतिशत वृद्धि की है। पेंशनरों को मई से 17 की जगह 22 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। छठे वेतनमान में यह वृद्धि दस प्रतिशत की गई है। इसका लाभ साढ़े चार लाख पेंशनर को मिलेगा।
बता दें कि प्रदेश के पेंशनरों को एक अक्टूबर 2021 से 17 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही थी। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने के बाद सरकार ने महंगाई राहत में वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति देने पत्र लिखा था, लेकिन यह नहीं मिली। स्मरण पत्र भेजने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच प्रतिशत महंगाई राहत में मई 2022 से वृद्धि करने की सहमति दी। इस आधार पर वित्त विभाग ने मंगलवार को एक मई 2022 से पांच प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। उधर, पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने कहा कि पेंशनर के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत हो गया है लेकिन हमारी राहत केवल पांच प्रतिशत बढ़ाई गई है। एरियर देने की भी कहीं कोई बात नहीं है। इस अन्याय के विरुद्ध पेंशनर चार अगस्त को विंध्याचल भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।