26 मामले सुने गये, 21 मौके पर निराकृत, पांच मामलों में पुनः प्रतिवेदन मांगा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज (29 जुलाई 2022 को) कलेक्टर कार्यालय सतना में पूर्व लंबित मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 26 मामलों की सुनवाई की। सुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में उप सचिव एवं सतना जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री एसके जैन, सतना जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डा. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त, सतना राजेश शाही, सतना जिले के सभी एसडीओपी, एसडीएम अपरपाटन केके पांडेय सहित मानव अधिकार उल्लंघन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं आवेदक भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में कुल 26 मामले सुने गये। इनमें से 21 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। निराकरण से शेष रहे मात्र पांच मामलों में आयोग ने नये तथ्यों की क्वेरी लगाकर संबंधित जिलाधिकारियों को मामले की और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने को कहा है।