Thursday , September 4 2025
Breaking News

National: स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़े पोस्ट हटाने से कांग्रेस का इंकार, कहा- नहीं मानेंगे कोर्ट का आदेश

स्मृति ईरानी का कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि केस

National, congress v/s bjp: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता व सांसद जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों के संबंध में स्मृति ईरानी ने दिल्ली हाई कोर्ट में दीवानी मानहानि मुकदमा दायर किया है। मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने सभी के खिलाफ समन जारी किया है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्ण ने कांग्रेस नेताओं को 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सभी मानहानिकारक सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है।

पीठ ने कहा है कि अगर वे ऐसा करने विफल होते हैं, तो सोशल मीडिया कंपनियां इसे हटाए। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश का ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने हमें स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले का औपचारिक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम कोर्ट के सामने तथ्यों को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। हम स्मृति ईरानी द्वारा डाली जा रही दायर मुकदमें को चुनौती देंगे और खारिज करेंगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी के बेटी से संबंधित विवादित पोस्ट हटाने से इनकार कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

CAA में बड़ा फैसला: PAK, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक 2024 तक रह सकेंगे भारत में

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न से बचकर भारत आए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *