Do special worship of hanuman ji on second tuesday of sawan 26th july crisis will be cut form life: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ 26 जुलाई 2022 को सावन मास का दूसरा है। खास बात यह है कि इस दिन सावन शिवरात्रि का भी एक बहुत विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में 26 जुलाई का दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी महाराज की भी कृपा पाने के लिए विशेष अवसर है। मान्यता के अनुसार सावन मास के मंगलवार व्रत को मंगला गौरी व्रत का विधान है। इस व्रत को रखने व पारण करने से माता पार्वती व भगवान शिव की कृपा से मनोकामना पूरी होती है। सांसारिक एवं वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। विभिन्न ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कल आने वाला यह सावन मास का दूसरा मंगलवार कुछ राशियों के लिए बहुत लाभदायक एवं शुभ साबित होगा। हनुमान जी महाराज की कृपा से इन राशियों से जुड़े जातकों को शुभ समाचार मिलेगा।
मकर- मकर राशि वालों के लिए सावन का दूसरा मंगलवार बहुत ही मंगलकारी बनकर सामने आ सकता है। यह मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। जीवन में खुशहाली का वास होता है।
तुला- तुला राशि के लोगों को हनुमान जी महाराज की कृपा से इस बार कोई शुभ समाचार मिल सकता है। शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि श्रीहनुमान जी की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर शनिदेव का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। इस बार सावन का दूसरा मंगलवार तुला राशि के लोगों के लिए खुशियों की सौगात ला सकता है।
वृषभ- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार वृषभ राशि वालों के लिए सावन का यह दूसरा मंगलवार बहुत शुभ रहेगा। मंगलवार के दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है और कष्ट समाप्त हो सकते हैं। हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से आर्थिक उन्नति के साथ करियर में प्रगति मिलने की मान्यता है।