Sunday , September 29 2024
Breaking News

MP Congress: नगरीय निकाय चुनाव में भितरघातियों के विरुद्ध कांग्रेस कार्रवाई करेगी..!

Madhya Pradesh Congress: digi desk/BHN/भोपाल/  नगरीय निकाय चुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कार्रवाई करेगी। इसके लिए प्रत्याशियों और जिला प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उज्जैन से संगठन को मिली जानकारी के आधार पर पार्टी ने प्रदेश सचिव चेतन यादव और शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी को नोटिस देकर सात दिन के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है। इसी तरह महिदपुर में भी नोटिस दिए गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस को इंदौर, रतलाम सहित अन्य जिलों से पार्टी पदाधिकारियों द्वारा महापौर प्रत्याशियों के पक्ष में काम नहीं करने की सूचनाएं मिली हैं। कुछ स्थानों पर भितरघात की बात सामने आई है। इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने संगठन पदाधिकारियों को सभी जिलों से रिपोर्ट बुलाने के निर्देश दिए हैं।

संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि जिन पदाधिकारियों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करके नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्याशियों और जिला इकाइयों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन और महिदपुर में कुछ पदाधिकारियों को नोटिस देकर उनसे एक सप्ताह में पक्ष रखने के लिए कहा है। यदि वे उत्तर नहीं देते हैं तो एकतरफा कार्रवाई होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया, 11 घंटे के बाद झाड़ियों में छिपा मिला, दो प्रहरी निलंबित

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *