Entertainment, aditi pohankar ashram pammi showed her glamorous style in a transparent dress fans gave this advice about baba nirala : digi desk/BHN/मुंबई/ बॉबी देओल और अदिति पोहनकर की शानदार और सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली है। इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आश्रम सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। और तीनों ही सीजन काफी हिट गए हैं। इस सीरीज में ‘पम्मी पहलवान’ के रोल नजर आ चुकी अदिति पोहनकर को भी लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सीरीज में दर्शकों को अदिती का बेबाक अंदाज काफी पसंद आया था। अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदिति को ग्लैमरस अंदाज में देखा जा सकता है।
अदिति पोहनकर का ग्लैमरस अंदाज
दरअसल अदिति पोहनकर का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रखी है। जिसमें अदिति काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वे कार से उतरते दिख रही है। इस लुक में वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस डीप नेक ड्रेस में अदिती रेड कारपेट पर चलती हुई नजर आ रही हैं। अदिती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अदिती ‘द ग्रे मैन’ के रेड कारपेट पर उनकी टीम के साथ दिखाई दीं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘पम्मी पहलवान’। वहीं एक ने लिखा कि ‘बाबा निराला आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि ‘अदिती बॉलीवुड के कई नए लोगों से बेहतर है।’ एक और ने लिखा कि ‘टैलेंट का खजाना।’
पम्मी पहलवान ने जीता लोगों का दिल
अदिति पोहनकर हाल ही में ‘शी’ के सीजन 3 में भी नजर आई थीं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में एक्ट्रेस की जबरदस्त एक्टिंग थी। शी सीरीज में अदिति ने पुलिस कांस्टेबल की भूमिका निभाई थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने मराठी सिनेमा में भी निशिकांत कामत और रितेश देशमुख के साथ काम किया था। इसमें सलमान खान और जेनेलिया डिसूजा ने कैमियो रोल भी किया था। आखिरी बार अदिति को आश्रम सीरीज के सीजन 2 में भी देखा गया था। ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। आश्रम सीरीज का तीसरा सीजन अगले साल आने वाला है।