23-24 जुलाई को भोपाल में होगी प्रदेश स्तरीय महापंचायत
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर 23-24 जुलाई को भोपाल में राज्य स्तर पर युवा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। अभियान की नोडल अधिकारी प्रोफेसर क्रांति मिश्रा ने बताया कि जिले के शासकीय पीजी कॉलेज सतना, कन्या महाविद्यालय, रामा कृष्णा कॉलेज, सिंधु महाविद्यालय, विवेकानंद कॉलेज मैहर, शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन और आदित्य कॉलेज सतना में 16 जुलाई को कॉलेज स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में परख रखने वाले प्रतिभागियों का ऑनलाईन पंजीकरण कर स्क्रीनिंग के पश्चात जिला स्तरीय युवा पंचायत के लिये 200 युवाओं का चयन किया गया और 18 जुलाई को जिला स्तरीय यूथ पंचायत का आयोजन करते हुये प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत के लिये 6 युवाओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया गया है।
इनमें शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, विवेकानंद कॉलेज मैहर की अदिति निगम, नेहरु युवा केंद्र के हर्षदीप गौतम, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना की श्रद्धा पाठक, शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन के अमर सिंह बघेल और एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतीक निगम के नाम शामिल है। जबकि निर्णायक समिति द्वारा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की अर्चना कुशवाहा, श्री रामाकृष्णा कॉलेज के विकास पांडेय, विवेकानंद कॉलेज मैहर के दीपक वर्मा और शासकीय जलद् त्रिमूति महाविद्यालय नागौद के दीपांशु कुशवाहा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
जिला स्तरीय यूथ पंचायत में चयनित इन 6 युवाओं को 23-24 जुलाई को भोपाल में होने वाली प्रदेश स्तरीय युवा महापंचायत में शामिल होने भोपाल भेजा जायेगा।
संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी
महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमेन भरत बैरागी ने संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए। कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कक्षा 10वीं में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 10वीं में वैदिक विद्यापीठम संस्कृत चिचोटकुटी छीपानेर, हरदा के श्री सूरज मालवीय ने और कक्षा 12वीं में श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जानकीकुण्ड चित्रकूट, जिला सतना के छात्र श्री धीरज कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpss.mponline.gov.in/ पर प्रदर्शित है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।