Sunday , December 29 2024
Breaking News

बैंक के लॉकर से करोड़ों का गोल्ड चोरी, बैंक प्रबंधन पर केस

crime: lacknow/ यूपी की राजधानी लखनऊ में बैंक ऑफ बड़ौदा की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. चौक के कोनेश्वर चौराहे पर स्थित बैंक के लॉकर में जमा करोड़ों रुपये का सोना चोरी हो गया है. इसके पीछे बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है. पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने चौक कोतवाली में बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. खास बात यह है कि चौक पुलिस को इस घटना की जानकारी 26 अक्तूबर को हुई थी. बावजूद इसके आठ नवंबर को पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गयी. दो सप्ताह तक पुलिस मामले को दबाये रही

बुजुर्ग दंपति लॉकर इंचार्ज के साथ पहुंचे 

सराय माली खान चौक निवासी अमित प्रकाश बहादुर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में बेंगलुरु में रहते हैं. अमित प्रकाश के मुताबिक खुन खुन जी रोड चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में उनका व पिता डॉ रविंद्र बहादुर और मां पुष्पा बहादुर का ज्वाइंट एकाउंट है. 30 अक्तूबर को डॉ रविंद्र पत्नी पुष्पा के साथ बैंक में लॉकर देखने गये थे. बुजुर्ग दंपति लॉकर इंचार्ज स्वाति के साथ लॉकर रूम में पहुंचे.

सोने के सिक्के व जेवरात थे गायब

अमित के मुताबिक स्वाति ने लॉकर में चाबी लगा कर उसे खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई. स्वाति ने जब चाबी बाहर निकाली तो लॉकर का दरवाजा अपने आप खुल गया. लॉकर के भीतर ही पूरा लॉक सिस्टम खुला पड़ा था और उसमें रखे सोने के सिक्के व जेवरात गायब थे. अमित का कहना है कि लॉकर में उनके माता-पिता, पत्नी, भाई, भाई की पत्नी व बच्चों समेत पूरे परिवार का पुश्तैनी सोना रखा हुआ था. पीड़ित का कहना है कि कुल जेवरात का वजन करीब दो किलोग्राम था, जो चोरी हो गया है.

देर से दर्ज हुई एफआइआर

अमित ने 26 अक्तूबर को चौक कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी. हालांकि पुलिस छानबीन की बात कह कर टालमटोल करती रही. बाद में दबाव पड़ने पर पुलिस ने आठ नवंबर को अमित की रिपोर्ट दर्ज की. अमित ने बैंक प्रबंधन, उसके कर्मचारियों तथा लॉकर इंचार्ज स्वाति पर जेवर हड़पने का आरोप लगाया है. एसीपी चौक आइपी सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जायेगा.

About rishi pandit

Check Also

भारी बर्फबारी से घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सैकड़ों लोग फंसे

श्रीनगर भारी बर्फबारी के कारण घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पीर पंजाल सुरंग और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *