Celebs kajol will be seen in lust stories-2 the actress gave a big statement about ott: digi desk/BHN/मुंबई/ बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। वे जल्द ही एक पॉपुलर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल को जिस सीरीज के लिए अप्रोच किया है वह अपने बोल्ड सीन्स के लिए काफी फेमस है। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ की। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार लस्ट स्टोरिज के दूसरे पार्ट के लिए इसके मेकर्स ने बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अप्रोच किया है। लस्ट स्टोरीज वेब सीरीज में चार कहानियां दिखाई गई थी। जिसमें राधिका आप्टे के साथ भूमि पेडनेकर, नील भूपलम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, नेहा धूपिया, विकी कौशल, कियारा आडवाणी और आकाश थोसार नजर आए थे। इस सीरीज के बोल्ड सीन्स और स्क्रिप्ट ने दर्शकों को हैरान कर दिया था।
ओटीटी डेब्यू करेंगी काजोल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल को लस्ट स्टोरिज सीरीज की किसी एक कहानी में बोल्ड रोल में नजर आ सकती हैं। अगर इन खबरों में सच्चाई होती है तो ऐसा पहली बार होगा जब उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा। ओटीटी की दुनिया में कदम रखने पर काजोल ने एक बातचीत में ओटीटी की इंपोर्टेंस को लेकर बातें की है और कहा कि ’90 के दशक में थिएटर ही एकमात्र एंटरटेनमेंट का माध्यम हुआ करता था। जिसने फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना और भी आसान बना दिया था।’ वहीं काजोल ने ओटीटी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘ओटीटी ने कलाकारों को अपनी क्षमता और प्रतिभा को लोगों के सामने रखने का एक अच्छा अवसर दिया है।’
काजोल ने कही ये बात
काजोल ने बातचीत में आगे कहा कि ‘दरअसल हर जगह यह समय कलाकारों के लिए शानदार है। उन्हें काफी ज्यादा एक्सपोजर मिल रहा है। हर किसी के पास इतना सारा काम है और मुझे इसी बात से प्यार है। ओटीटी कुछ शानदार अभिनेताओं को सामने लेकर आया है। ये आप भी जानते हैं। आपके पास ऐसे लोग हैं जो वास्तव में शानदार अभिनेता हैं। जो एक मंच प्राप्त कर रहे हैं। वे वास्तव में ये दिखाने में सक्षम हैं । और इस तथ्य के बावजूद भी कि उनके पास 24 इंच की कमर और 36 इंच का सीना या 4 इंच का सीना हो या नहीं हो। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे अपने आप में एक स्टार बन गए हैं।’