सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिये प्राप्त मतो की गणना मतदान केन्द्र पर हो चुकी है। पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को तथा जिला मुख्यालय पर सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जायेगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की र्कायवाही पूर्ण होने के उपरांत मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम-83 के प्रावधान अनुसार रिटर्निंग आफिसर, निर्वाचित घोषित अभ्यर्थियों को पंच एवं सरपंच पद के लिए निर्धारित प्ररूप-25 में निर्वाचन का प्रमाण-पत्र की हस्तलिखित प्रति एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित प्ररूप-25 (निर्वाचन का प्रमाण-पत्र) आईएमएस से जनरेट किए जाकर ए-4 साईज्ड सफेद फोटोकॉपी पेपर में प्रिंट निकालकर तत्काल प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश सभी कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है।
निर्विरोध चुने गये अभ्यर्थियों को प्रारुप-24 में मिलेगा प्रमाण-पत्र
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम-47 के प्रावधान के अनुसार निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में पंच एवं सरपंच पद के लिए निर्धारित प्रारूप-24 में निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा-सह-प्रमाण-पत्र की हस्तलिखित प्रति रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान की जायेगी। इसी क्रम में, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित प्रारूप-24 (निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा-सह-प्रमाण-पत्र) आईएमएस से जनरेट किए जाकर ए-4 साईज्ड सफेद फोटोकॉपी पेपर में प्रिंट निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी।
विकासखंड स्तर पर जिला पंचायत सदस्यों के सारणीकरण के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतो का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई 2022 को सुबह 10ः30 बजे से किया जायेगा और जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतना जिले के समस्त विकासखंडों में 14 जुलाई 2022 को विकासखंड स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण, निर्वाचन परिणाम की घोषणा अधिसूचित करने के संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 का सारणीकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर सुरेश गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नागौद में वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 का सारणीकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी (रा) नागौद धीरेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत उचेहरा में वार्ड क्रमांक 7, 8 के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा) उचेहरा एचके धुर्वे, जनपद पंचायत मैहर में वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 13 के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा) मैहर धर्मेन्द मिश्रा, जनपद पंचायत अमरपाटन में वार्ड क्रमांक 14, 15, 16 का सारणीरकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी (रा) अमरपाटन केके पांडेय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जबकि जनपद पंचायत रामनगर में वार्ड क्रमांक 17, 18 में सारणीकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी (रा) रामनगर केके मेहता, जनपद पंचायत रामपुर बघेलान में वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22 के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा) रामपुर बघेलान सुधीर बेक तथा जनपद पंचायत मझगवां में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26 में मतगणना का सारणीकरण कराने अनुविभागीय अधिकारी (रा) मझगवां पीएस त्रिपाठी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जिला पंचायत सदस्यों के मतगणना के परिणामों को सारणीकरण विकासखंड स्तर पर करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।