जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरंपच और पंच पद के मतों का होगा सारणीकरण
निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में तीनों चरणों का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। जिसमें प्रथम चरण में विकासखंड सोहावल, उचेहरा, मझगवां, द्वितीय चरण में नागौद, अमरपाटन, रामनगर तथा तृतीय चरण में विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान की पंचायतीराज संस्थाओं के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया गया।
पंचायत निर्वाचन के लिये जारी अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिये प्राप्त मतो की गणना मतदान केन्द्र पर हो चुकी है। पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी।
इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को तथा जिला मुख्यालय पर सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जायेगी।
मतों की पुनर्गणना नहीं होगी
राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन 1995 के नियम 80 के अनुसार स्पष्ट किया है कि मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना के तत्काल पश्चात प्राधिकृत अधिकारी (पीठासीन अधिकारी) अथवा विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना के मामले में तत्काल पश्चात रिटर्निंग ऑफीसर को पुनर्गणना के लिये आवेदन दिया जा सकता है। उप नियम 4 या नियम 77 के उप नियम 2 के अधीन प्रत्येक अभ्यर्थी को मतदान में मिले मतों की कुल संख्या घोषित किये जाने के पश्चात परिणाम पत्र को पूरा किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफीसर या ऐसा अन्य प्राधिकृत अधिकारी इसके पश्चात पुनर्गणना के लिये कोई आवेदन ग्रहण नहीं करेगा। मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 80(4) के तहत पूर्ण करने का नियम और नियम 77(2) की अपेक्षा में यथास्थिति पंच, सरपंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत सदस्य के लिये क्रमशः प्रारुप 16, 17, 18 में परिणाम पत्र के भाग-1 में प्रविष्टियां करने और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त कुल मतों की संख्या आख्यापित किये जाने के पश्चात ऐसे कोई आवेदन ग्रहण नहीं किये जायेंगे।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के मतों का जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी सतना को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में जिला पंचायत सदस्यों के सारणीकरण वाले दिन अर्थात 15 जुलाई को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिला पंचायत का सारणीकरण कराने सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतो का जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के सारणीकरण की संपूर्ण कार्यवाही संपन्न कराये जाने सहायक रिटर्निंग अधिकारियां की नियुक्ति की है। इसके अनुसार विकासखंड मझगवां अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26, सोहावल अंतर्गत 1, 2, 3 और उचेहरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7, 8 के लिये संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड नागौद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, अमरपाटन अंतर्गत 14, 15, 16 और रामनगर अंतर्गत 17, 18 के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव तथा विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22 और मैहर अंतर्गत 9, 10, 11, 12, 13 के लिये डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सारणीकरण कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने 15 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में जिले के सभी 26 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के होने वाले जिला स्तरीय मतगणना के खंड स्तरीय भाग-19 (दो) के अनुसार भाग 19(तीन) में एवं विवरणी प्रारुप 23 के सारणीकरण कार्य के लिये जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री तिवारी की सारणीकरण कार्य में सहायता के लिये प्रशिक्षक ऋतुराज रुसिया, रुचि द्विवेदी, इंद्रजीत सोनी, बीरेन्द्र सिंह और मनीष पाठक की भी नियुक्ति की गई है।