सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन एवं कोटर में 13 जुलाई को कुल 158 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद मैहर के 24 तथा नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन एवं कोटर के 15-15 वार्ड पार्षद पद के लिये ईवीएम में वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान वाली नगरीय निकायों के निवासी मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक होकर स्वतंत्र रुप से मतदान करने की अपील की है।
द्वितीय चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नगर पालिका परिषद मैहर 56 तथा नगर परिषद रामनगर में 26, नागौद और अमरपाटन में 23-23 एवं रामपुर बघेलान और कोटर में 15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे के वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के पूर्व एजेंटो की उपस्थिति में मॉकपोल भी कराया जायेगा।
6 नगरीय निकायों के 1.11 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
द्वितीय चरण के मतदान में 6 नगरीय निकायों के 1 लाख 11 हजार 150 मतदाता वोट डालेंगे। नगरीय निकायवार स्थिति में नगर पालिका परिषद मैहर में कुल 45 हजार 223 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 23 हजार 131 पुरुष, 22 हजार 89 महिला एवं 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद नागौद में 15 हजार 730 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 8156 पुरुष और 7574 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद रामपुर बघेलान में 10 हजार 485 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 5379 पुरुष, 5106 महिला शामिल है। नगर परिषद रामनगर में 18 हजार 95 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 9230 पुरुष और 8865 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद अमरपाटन में 15 हजार 201 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 7802 पुरुष और 7399 महिला शामिल है। नगर परिषद कोटर में 6416 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 3295 पुरुष एवं 3121 महिला मतदाता शामिल है। इस प्रकार 6 नगरीय निकायों में 56 हजार 993 पुरुष, 54 हजार 154 महिला एवं 3 अन्य मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे।
मतदान सामग्री जमा करने स्थान निर्धारित
नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में शामिल मतदाल दलों को मतदान सामग्री मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री वितरण स्थल पर ही जमा करानी होगी। इनमें नगर पालिका परिषद मैहर के लिये शा.उ.उ.मा.वि. मैहर, नगर परिषद अमरपाटन के लिये शा.उ.मा.वि. कन्या अमरपाटन, नागौद के लिये शा.उ.मा.वि. बालक नागौद, रामपुर बघेलान के लिये शा.उ.उ.मा.वि. रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर के लिये शा.उ.मा.वि. कन्या रामनगर तथा कोटर के लिये शा.उ.मा.वि. कोटर में स्ट्रांग रुम में सामग्री जमा होगी।
द्वितीय चरण में 36 बूथ क्रिटिकल
द्वितीय चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 158 मतदान केन्द्रों में से 36 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल माना गया है। जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इनमें नगर पालिका परिषद मैहर में 13, नगर परिषद नागौद में 6, अमरपाटन में 4, रामनगर में 7, रामपुर बघेलान में 3, कोटर में 3 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी के हैं। शेष 122 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेणी के हैं। सभी मतदान केन्द्रों को 19 सेक्टर में बांटा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा द्वितीय चरण के मतदान में शामिल नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद मैहर को 6, नगर परिषद न्यू रामनगर को 4, नगर परिषद अमरपाटन को 3 तथा रामपुर बघेलान, नागौद, कोटर को 2-2 सेक्टर में विभाजित करते हुये प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर के लिये चिकित्सा अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा प्रत्येक नगरीय निकाय को विशेष सेक्टर में विभाजित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ-साथ 2-2 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भी इन सेक्टरों में तैनात किया गया है। नियुक्त सेक्टर अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान संपन्न होने वाले 6 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रुप से चुनाव कराने नगर पालिका परिषद मैहर को 4, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन और कोटर को एक-एक भाग में बांटकर उनमें अतिरिक्त रुप से एक-एक अनुविभागीय दंडाधिकारी और दो-दो प्रभारी/नायब तहसीलदारों की ड्यूटी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में लगाई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका परिषद मैहर के वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक आने वाले 15 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने और कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से अनुविभागीय दंडाधिकारी मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा के साथ नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह और ना.तह. मैहर अखिलेश शर्मा की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 7 से 12 तक के 14 मतदान केन्द्रों के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव के साथ तहसीलदार मैहर मानवेन्द्र सिंह और ना.तह. मैहर नागेन्द्र त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 13 से 18 तक के 13 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर नीरज खरे के साथ तहसीलदार रघुराजनगर बीके मिश्रा और प्र.तह. कोठी सुषमा रावत, वार्ड क्रमांक 19 से 24 तक के 14 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी उचेहरा एचके धुर्वे के साथ प्र.तह. उचेहरा सविता यादव, और प्र.तह. बिरसिंहपुर सुमित गुर्जर की ड्यूटी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में लगाई है।
मतदान दिवस की पूर्व संध्या से मतदाता के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस की पूर्व संध्या से मतदान दिनांक को सम्मिलित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करें जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हो। इस आदेश को जारी करते समय बीमार व्यक्ति, दूध या अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री लाने वाले इत्यादि के संबंध में छूट दी जा सकती है।
द्वितीय चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण आज
जिले में नगरीय निकाय संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई 2022 को कराया जाएगा। दूसरे चरण में नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन एवं कोटर में मतदान होगा। मतदान कराने के लिए 12 जुलाई को प्रातः 7 बजे से संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी।
कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुराग वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद मैहर के लिये शा.उ.उ.मा.वि. मैहर, नगर परिषद अमरपाटन के लिये शा.उ.मा.वि. कन्या अमरपाटन, नागौद के लिये शा.उ.मा.वि. बालक नागौद, रामपुर बघेलान के लिये शा.उ.उ.मा.वि. रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर के लिये शा.उ.मा.वि. कन्या रामनगर तथा कोटर के लिये शा.उ.मा.वि. कोटर से मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि 12 जुलाई को प्रातः 7 बजे मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पहुंचकर मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे और निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करेंगे।