Monday , June 3 2024
Breaking News

Shilpi Raj: शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के गाने काला साड़ी ने मचाया बवाल

Bollywood shilpi raj and mahi srivastava song kala sari created a ruckus crossed 27 million views: digi desk/BHN/ मुंबई/ भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर ‘शिल्पी राज’ के सभी गाने कमाल कर देते हैं। उनके गाने मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं। शिल्पी का हाल ही में आया ‘काला साड़ी’ सॉन्ग दो महीने के अंदर ही 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। यह गाना भोजपुरी की खाटी स्टाइल में गाया गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर हाॅट और बोल्ड एक्ट्रेस ‘माही श्रीवास्तव’ पर फिल्माया गया है। इन एक्ट्रेस के भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चे होते हैं। माही के फोटो वीडियोज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इनकी खूबसूरत अदाओं के भोजपुरी दर्शक कायल हैं। इसी कारण इनके रिलीज हुए गाने को दर्शक खूब प्यार देते हैं।

काला साड़ी गाने ने मचाया धमाल

भोजपुरी गाने काला साड़ी के वीडियो को भोजपुरी के यूट्यूब चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स’ से जारी किया गया है। इसमें बेहतरीन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव को शानदार अंदाज में देखा जा सकता है। वे इसमें काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस गाने में साड़ी पहन रखी है। साड़ी में एक्ट्रेस जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस गाने पर परफॉर्म करके दर्शकों का मन मोह लिया है। इसमें उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

गाने को मिले 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज

माही की अदाएं और शिल्पी राज की जादुई आवाज ने सभी का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि इस वीडियो को 27 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे जल्द ही 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने वाले हैं। साथ ही गाने को अब तक 208 k लाइक्स भी मिल चुके हैं। इसके अलावा इस गाने को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है। वीडियो में माही की को स्टार के साथ केमिस्ट्री खूब जंच रही है। शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने काला साड़ी को विजय चौहान ने लिखा है। साथ ही इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने के वीडियो मेकर रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है।

About rishi pandit

Check Also

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का गाना तू है चैंपियन का जारी, अरिजीत ने दी आवाज

मुंबई, कार्तिक आर्यन अभिनीत चंदू चैंपियन इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *