Sunday , April 28 2024
Breaking News

Ind vs Eng 5th Test: इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पांचवां टेस्ट, 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म

Ind vs Eng 5th Test: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन ही जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार पारी के दमपर मुकाबले को अपनी गिरफ्त में कर लिया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड का स्कोर 259/3 था। पांचवें दिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखा और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। जो रुट ने 142 रन बनाये, जबकि जॉनी बेयरस्टॉ 114 रनों पर नाबाद रहे। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब दिया गया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

भारतीय पारी

भारत ने पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। इससे पहले भारत ने तीसरे दिन के स्कोर 125/3 से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने पारी आगे बढ़ाई। पुजारा 66 रन बनाकर टीम के 153 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक लगाने वाले पंत ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 57 रन की पारी खेली। वे एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने। इससे पहले फारुख इंजीनियर ने 1973 में ब्रेबोर्न टेस्ट में ऐसा कारनामा किया था।

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा की 88 सीटों पर चुनाव हुआ संपन्न, 12 सौ उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला EVM में कैद

नई दिल्ली  आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार शाम 6 बजे समाप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *