Wednesday , July 3 2024
Breaking News

MP: मेडिकल कालेज के छात्र की मौत से गुस्साए विद्यार्थियों ने किया चक्काजाम

MP:Angry students created a ruckus over the death of a student of ayurvedic medical college in ratlam : digi desk/BHN/रतलाम/बरबड़ रोड स्थित पुखराज रेसीडेंसी में एक घर में डा. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र संदीप पिता अशोक परमार (24) निवासी ग्राम मंडावरा थाना शुजालपुर जिला शाजापुर ने फांसी लगा ली थी। इस मामले को लेकर कालेज के विद्यार्थियों में रोष है। आक्रोशित विद्यार्थियों ने सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि कालेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान होकर संदीप ने अपनी जान दी है। निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि छात्र संदीप रतलाम में रहकर बंजली स्थित डा. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। वह फायनल ईयर का स्टूडेंट था। 11 जुलाई से उसकी परीक्षा होने वाली थी। रूम पार्टनर देवेंद्र गुर्जर शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कालेज चला गया था। संदीप घर पर ही था। देवेंद्र शाम करीब पांच से साढ़े पांच बजे के बीच रूम पर लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस के लोगों को बुलाया। खिड़की से झांककर अंदर देखा तो संदीप फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनस्थल पहुंची। दरवाजा तोड़कर जांच की और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह यह गलती कर रहा है, किसी को परेशान मत करना। रविवार सुबह स्वजन के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया।

कालेज में विद्यार्थियों को किया जाता है परेशान 

उधर, कालेज के विद्यार्थियों व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह 11:30 बजे सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन शुरू किया। शव वाहन वहां से निकला तो उसे कुछ देर वहां रोका गया। सूचना मिलने पर एसडीएम संजीव पांडे , सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी ओपी सिंह व किशोर पाटनवाला आदि मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाइश देने लगे। लेकिन विद्यार्थी कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे। विद्यार्थियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी दोषी है उसे दंडित किया जाय। कालेज में विद्यार्थियों को बेवजह परेशान किया जाता है। अटेंडेंस पूरी होने के बावजूद कम बताकर जुर्माना वसूला जाता है। जूते, टाई नहीं लगाने पर भी जुर्माना लगाते हैं। सीएसपी चौहान ने बताया कि संदीप के पास से एक सुसाइड नोट मिला है और एक नोटबुक में भी उसके द्वारा कुछ लिखा गया है। प्राथमिक तौर पर थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित जनसुनवाई में 92 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *