Monday , May 20 2024
Breaking News

अब दिल्‍ली से UP में प्रवेश करने वालों का होगा कोरोना टेस्‍ट, राज्‍य में हाई अलर्ट

Corona Cases in Delhi, UP :lacknow/ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। प्रदेश में अब दिल्ली से किसी भी साधन से आने वालों का कोविड टेस्ट होगा। वैवाहिक समारोह में लोगों की संख्या सौ तक सीमित करने के बाद अब बड़ी तैयारी है। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से किसी भी जगह आने वाले हर शख्स की प्रदेश में कोविड जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार (आरके) तिवारी ने बताया कि दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों का अब निश्चित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हम राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उड़ान, बस या सड़क के अन्य माध्यम के साथ ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेंगे। हम शादी या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या सौ करने के बाद अन्य बचाव के माध्यम पर भी विचार कर रहे हैं। हम उन लोगों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्‍हें शादी या कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जहां एक तरफ दिल्ली सरकार हरियाणा और यूपी की सीमा लगातार रैंडम कोविड टैस्ट कैंप लगाकर निगरानी में जुटी है वहीं अब उत्तर प्रदेश ने अपनी तरफ दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट कराने की घोषणा की है।

भारत में कई राज्‍यों में भेजी गई हाईलेवल टीम

केंद्र सरकार ने आज यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए हाईलेवल टीमें भेजी हैं। इन राज्यों में बीते दिनों कोरोना के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले केंद्र ने गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मणिपुर में कोरोना की स्थिति की निगरानी के लिए विशेष स्वास्थ्य टीमें भेजी थीं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में विशेष टीमें भेजी जा चुकी हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में उछाल आया है। इससे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली में बीते दिनों कोरोना के नए मामले लगातार बढ़े हैं। यहां प्रतिदिन करीब 100 मौतें हो रही हैं जबकि करीब 5-7 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

ओडिशा : मोदी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, रोड शो किया

पुरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *