Thursday , May 15 2025
Breaking News

CG: खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 18 मजदूरों की मौत, 25 लोग थे सवार

Chhattisgarh kawardha kawardha news pickup loaded with laborers fell into a ditch more than 17 laborers died 25 people were in the vehicle: digi desk/BHN/कवर्धा/ कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। पिकअप में 25 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्‍लव के अनुसार घटना में 14 महिलाओं सहित 18 लोगों की मृत्‍यु हुई है, वहीं 8 अन्‍य घायलों को अस्‍पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर संवेदना जताई। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

About rishi pandit

Check Also

स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल की कोशिशें हो रही है सफल, भू-अर्जन के लिए सर्वे सूची जारी

एमसीबी/मनेंद्रगढ़ आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में यात्री सुविधाओं के विस्तार और रेल परियोजनाओं को बढ़ावा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *