National general tmc is angry after seeing the defeat pm modi said trinamool workers are threatening the people of the state: digi desk/BHN/झारग्राम/ पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी हार देखकर टीएमसी का गुस्सा चरम पर है। पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें वोट नहीं दे रही है, इसलिए वो बीजेपी को गाली दे रहे हैं। वह अब राज्य की जनता को धमका रहे हैं। कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और अब टीएमसी कह रही है कि वे INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। पश्चिम बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड सरकार है, दूसरी तरफ बंगाल में टीएमसी की रेट कार्ड सरकार है। टीएमसी ने बंगाल में हर काम के लिए रेट कार्ड लगा दिया है। टीएमसी पैसा दो और नौकरी पाओ पर काम करती है। मौजूदा चुनावों में INDI गठबंधन बुरी तरह हार रहा है। 4 जून को इसका ‘सफाया’ हो जाएगा। INDI गठबंधन के विघटन की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
बंगाल में मारे जा रहे बीजेपी के कार्यकर्ता
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों को टीएमसी से खतरा है। बंगाल की पहचान भी खतरे में है। आज पूरा देश बंगाल को लेकर चिंतित है। बंगाल में हर दिन हिंसा होती है, बीजेपी कार्यकर्ता मारे जाते हैं।