Thursday , December 26 2024
Breaking News

Mumbai: कुर्ला में बिल्डिंग ढहने से अब तक 19 की मौत, CM ने 5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

Mumbai Building Collapse: digi desk/BHN/मुंबई/  मुंबई के कुर्ला इलाके में बीती रात 4 मंजिला इमारत ढहने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। उधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में मरनेवालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अफसोस जताया है।

घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पहले ही इमारत को खतरनाक बताते हुए खाली करने का नोटिस दिया था, लेकिन लोगों ने इमारत खाली नहीं की। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। इमारत का एक हिस्सा खतरनाक स्थिति में है। यहां से लोगों को बीती रात ही हटा लिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। राहत तथा बचाव कार्य का जायजा लिया।

About rishi pandit

Check Also

भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया- नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को ‘भारत रत्न’ मिले

बेगूसराय बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच नाराजगी के कयासों को लेकर बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *