शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्राफी में कब्जा किया है,इस ऐतिहासिक पल में टीम से खेलने वाले शहडोल के क्रिकेटरों ने भी अपना अहंम योगदान दिया है।मध्य प्रदेश की रणजी ट्राफी विजेता टीम में अपना अहमं योगदान निभाने वाले जिले के तीनो खिलाड़ियों का नागरिक सम्मान सीनियर सिटीजन एशोसिएशन द्वारा किया जाएगा। जिले के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी हिमांशु मंत्री, कुमार कार्तिकेय एवं अक्षत रघुवंशी ने मध्य प्रदेश को रणजी ट्राफी में जीत का खिताब दिलाकर जिले को भी गौरवान्वित किया है।खुशी के इसी पल को सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने साझा करने के लिए जिले के इन तीनों प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों व कोच का अभिनंदन एवं सम्मान 10 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे बुढ़ार के एक होटल में करने का निर्णय लिया है।सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्य पवन चमड़िया ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के कोच चंद्रकांत पंडित को भी सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश की टीम के रणबांकुरों ने पहली बार मुंबई को हराकर रणजी ट्राफी पर कब्जा किया है। इस जीत का श्रेय पूरी टीम को है, लेकिन शहडोल में इस जीत का ज्यादा उत्साह इसलिए दिखाई दे रहा है क्योंकि इस टीम के ओपनर बेट्समेन एवं विकेट कीपर हिमांशु मंत्री ने भी कमाल का खेल दिखाते हुए टीम की जीत में अपना शानदार योगदान दिया है।हिमांशु मंत्री सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएल मंत्री के सुपौत्र एवं शहडोल के व्यवसायी संदीप मंत्री-सुनीता मंत्री के सुपुत्र है।रणजी ट्राफी का खिताब जीतने की खुशी हिमांशु मंत्री के परिजनों चाचा सुनील मंत्री-गोपाल मंत्री सहित गृहनगर व जिले में जगह-जगह मनाया जा रहा है।