Friday , July 18 2025
Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस, जेडन सील्स पर गिरी गाज; ICC ने लिया एक्शन

बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दबाव में रखा है। खराब अंपायरिंग के कारण ये मैच काफी विवादों में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ थर्ड अंपायर ने कई गलत निर्णय दिए हैं। इन सबके बावजूद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला है। मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पवेलियन लौटने का इशारा किया था, जिसके लिए आईसीसी ने उनपर जुर्माना लगाया है।
 
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स पर बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 55वें ओवर में हुई, जब सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए इशारा किया था। कमिंस 28 रन बनाकर आउट हुए थे।

आईसीसी आचार संहिता के तहत सील्स ने धारा 2.5 का उल्लंघन किया है जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने या ऐसे इशारे करने से संबंधित है जिससे बल्लेबाज आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकता है। आईसीसी ने कहा कि 23 वर्ष के सील्स ने अपराध स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। सील्स ने आईसीसी आचार संहिता का लेवल एक का अपराध किया है और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया चूंकि यह 24 महीने के भीतर उनका दूसरा अपराध था ।

सील्स के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर आउट कर दिया था। हालांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर आउट करने का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 10 रन की बढ़त हासिल कर सके। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

RCB की मुश्किलें बढ़ीं: बेंगलुरु भगदड़ मामले में क्रिमिनल केस को मंजूरी

बेंगलुरु  बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कर्नाटक राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *