Record: UAE/ दुनिया में तमाम लोगों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है. ऐसे में वह अपने शौक को पूरा करने के लिए हद से गुजर जाते हैं. साथ ही नए-नए रिकॉर्ड भी बना देते हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक महिला ने भी अपने इसी शौक के चलते एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल, इस हिला ने तीन दिन में दुनिया के 208 देशों की यात्रा कर ये रिकॉर्ड बनाया है.
इस महिला ने 3 दिन में 7 महाद्वीपों के 208 देशों की यात्रा कर ली. इसी के साथ उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया. बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की रहने वालीं डॉ. खावला अल रोमाथी को घूमने फिरने का बेहद शौक है. जब भी उन्हें वक्त मिलता है वह कहीं न कहीं घूमने जरूर जाती है. अल रोमाथी ने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने इस शौक के चलते एक दिन वह विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगी.