Government job: new delhi/ सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए बारहवीं पास (12th Pass) कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन रैली के माध्यम से किया जाएगा. भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा. इस रैली में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 है.
संस्था का नाम- भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
पद नाम- एयरमैन एक्स ग्रुप (Airmen X Grou)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो. या दसवीं के साथ तीन साल का इंजानियरिंग डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों के की संख्या के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 19 दिसंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 10 दिसंबर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.