Omg: rusiya/ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस के सबसे बड़े क्षेत्र याकूतिया के टाटिंस्की जिले के तोमटोर गांव में नौ लोगों के एक समूह ने गुरुवार को एक पार्टी में शराब खत्म होने के बाद एंटीसेप्टिक हैंड वॉश पी लिया. हैंड सैनिटाइजर पीकर जाने वाले पहले तीन पीड़ितों में एक 41 वर्षीय महिला और 27 और 59 साल की उम्र के दो पुरुष थे.
वहीं 6 लोगों को याकूतिया में एक अन्य जगह पर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां शुक्रवार को तीन और लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि शानिवार को एक और व्यक्ति की मौत की खबर है. दावा है कि इन लोगों ने जो सैनिटाइजर पिया था उसमें 69 प्रतिशत मेथनॉल था.