Sunday , May 5 2024
Breaking News

MP Corona Alert: प्रदेश में कोरोना की चाल बढ़ा रही चिंता, 450 से ऊपर पहुंचा सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा

Corona in mp concern is increasing the movement of corona in the state the number of active infected reached above four and a half hundred: digi desk/BHN/भोपाल/प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होने के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पहले से कोरोना की चाल डरा रही है। बीते दो हफ्ते से रोजाना औसतन 45 से 50 संक्रमित मिल रहे हैं। जिसकी वजह से सक्रिय संक्रमित 454 हो गए हैं। फरवरी माह के बाद यह बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की यह स्थिति तब है, जब रोजाना सिर्फ 5500 से 7200 जांचें ही हो रही हैं, जो जिलों की आबादी के अनुरूप बहुत कम है। बुधवार को प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले मंगलवार को 80 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। यही वजह है कि सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंता पैदा करने वाली है। हालांकि, मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में राहत की बात यह रही कि 52 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर व भोपाल में मिल रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर
जून 2022—-संक्रमित—-ठीक हुए—-सक्रिय संक्रमित
10—-50—-42—-283
11—-79—-57—-305
12—-59—-35—-329
13—-62—-13—-364
14—-43—-25—-381
15—-57—-45—-393
16—-60—53—-400
17—-71—-50—-421
18—-65—-70—-415
19—-62—-57—-420
20—-71—-56—-435
21—-80—-58—-457
( ये आंकड़े हेल्थ बुलेटिन से लिए गए।)
फैक्ट फाइल

49 संक्रमित 22 जून को मिले

10,43,736 अब तक मिले

10,740 मौतें अब तक हुई

52 संक्रमित ठीक हुए एक दिन में
10,32,542 ने अभी तक कोरोना को मात दी
454 सक्रिय संक्रमित हैं प्रदेश में
98.93 प्रतिशत है ठीक होने की दर
7,691 सैंपल लिए थे 21 जून को
7,144 सैंपलों की जांच की
0.69 प्रतिशत है संक्रमण दर
47177 बिस्तर खाली
0.05 प्रतिशत भरे
टीकाकरण की स्‍थिति
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
98.20 प्रतिशत को पहली डोज लगी
97.28 प्रतिशत को दोनों डोज लगी
15 से 17 वर्ष के किशोर
86.92 प्रतिशत को पहली डोज लगी
67.97 प्रतिशत को दोनो डोज लगी
12 से 14 वर्ष के किशोर
74.72 प्रतिशत को पहली डोज लगी
38.10 प्रतिशत को दोनो डोज लगी
12 करोड़ डोज टीके की अब तक लगाई
17.31 लाख सतर्कता डोज लगाई

About rishi pandit

Check Also

चुनाव आयोग को इंदौर में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट की संभावना

इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटर वाले इंदौर में चुनाव आयोग को गर्मी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *