Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Satna: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रथम चरण में 25 जून को मतदान संपन्न होने वाले 3 विकासखंडो में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रुप से चुनाव कराने प्रत्येक विकासखंड को तीन भागों में बांटकर उनमें एक अनुविभागीय दंडाधिकारी और दो-दो नायब तहसीलदारों एवं पुलिस अधिकारी की विशेष ड्यूटी लगाई है। इस प्रकार मतदान वाले दिन प्रत्येक विकासखंड में 3 से 4 एसडीएम और 6-8 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त रुप से कानून एवं व्यवस्था संभालेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिये तय कार्यक्रमानसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों का पहले चरण का मतदान 25 जून को 2022 को संपन्न होगा। इसमें सतना जिले के विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां की ग्राम पंचायते शामिल हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां की ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने और कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद पंचायत के लिये विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्ति की है। जिसमें एक अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ दो प्रभारी/नायब तहसीलदारों की तैनाती की गई है। नियुक्त किये गये सभी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ सौंपे गये कार्यक्षेत्र के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही संपन्न करायेंगे। इसके साथ ही मतदान दिवस को मतगणना की समाप्ति उपरांत प्रभार क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के बाद ही कार्य क्षेत्र छोंडेगे।

जनपद पंचायत सोहावल के लिये

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल में रैगांव के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर नीरज खरे की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार मैहर अखिलेश शर्मा और ना.तह. नागौद हिमांशु भलावी की ड्यूटी लगाई है।
इसी प्रकार सोहावल के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रामनगर राजेश मेहता के साथ नायब तहसीलदार प्रदीप तिवार और ना.तह. कोठी सुषमा रावत, कोठी अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर सुरेश गुप्ता के साथ ना.तह. अमरपाटन दीपक द्विवेदी और ना.तह. नागौद गणेश देशभ्रतार की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि रामस्थान अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव के साथ ना.तह. रामपुर बघेलान अजयराज सिंह और ना.तह. रघुराजनगर अनुराधा सिंह की नियुक्ति की गई है।

जनपद पंचायत उचेहरा के लिये

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत उचेहरा के परसमनिया अंतर्गत सम्मिलित समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी उचेहरा एचके धुर्वे, तहसीलदार मैहर मानवेन्द्र सिंह और ना.तह. रामपुर बघेलान की नियुक्ति विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में की गई है। इसी प्रकार भटनवारा और बाबूपुर अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी नागौद धीरेन्द्र सिंह, ना.तह. रामपुर बघेलान अरुण यादव और ना.तह. आशीष शर्मा तथा इचौल और उचेहरा अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा के साथ प्रभारी तहसीलदार उचेहरा सविता यादव आर ना.तह. कोटर आशुतोष मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।

जनपद पंचायत मझगवां के लिये

जनपद पंचायत के बिरसिंहपुर एवं जैतवारा अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी मझगवां पीएस त्रिपाठी, ना.तह. बिरसिंहपुर सुमित गुर्जर और ना.तह. मझगवां नितिन झोंड़, मझगवां अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी अमरपाटन केके पांडेय, प्रभारी तहसील अमरपाटन शैलेन्द्र बिहारी शर्मा और ना.तह. जैतवारा अजीत तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि बरौंधा अंतर्गत आने समस्त मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व अनुविभागीय दंडाधिकारी रामपुर बघेलान सुधीर बेक, ना.तह. चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह और ना.तह. मैहर नागेन्द्र त्रिपाठी को दिया गया है।

प्रेक्षक श्री गंगेले ने किया मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन के पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले जिले में पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले के विभिन्न विकासखंडो का भ्रमण कर क्षेत्रो में निर्वाचन की लिये की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमानुसार मंगलवार को तहसील रामनगर के मतदान केन्द्रों और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। उन्होने रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र में चिन्हित संवेदशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष रुप से फोकस रखें और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना के मोहम्मद अल ने 12वीं में हासिल किया शानदार 83.4% अंक आई एस सी परीक्षा में

सतना,,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिस्टकुला मिशन, सतना के छात्र मोहम्मद अल शगील ने 12वीं की आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *