Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: कुएं में युवक को बचाने उतरे लोग हुए बेहोश, पुलिस ने बचाया 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर थाना अंतर्गत हरदुआ ग्राम में शनिवार को एक 24 साल युवक कुआं में गिर गया। इस दौरान उसे बचाने दो अन्य युवक भी नीचे उतरे जो कि बाहर आने में असमर्थ हो गए और आक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि कुएं में आक्सीजन की कमी के चलते दिक्कत हो रही थी जिसकी सूचना पुलिस की डायर-100 व मैहर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे मैहर पुलिस के पुलिस के एसआई हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह आरक्षक संजय तिवारी द्वारा कुएं में उतर कर तीनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे, नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता भी पहुंच गए और रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला गया। तीनों को तुरंत मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी की हालत सामान्य बताई गई है। पुलिस के अनुसार शनिवार को ग्राम हरदुआ कला के चौधरी मोहल्ले में अनिल चौधरी नाम का 24 वर्षीय युवक कुआं में गिर गया था। कुआं में पानी नहीं था और कीचड़ था। इसे बचाने के लिए गांव का ही युवक उजेश चौधरी भी नीचे उतरा जो कि दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद नागेंद्र उर्फ छोटू चौधरी कुआं के नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद सभी को बचा लिया गया।

खंडहर में मिला शव

जिले के अमदरा थाना अंतर्गत रैगवां में खंडहर भवन से युवक का सड़ा-गला शव मिला है। दस्तावेज से मृत युवक की पहचान सीधी जिले के रघुनाथपुर निवासी 27 वर्षीय राजबहादुर दाहिया पिता दीनदयाल के रूप में हुई। युवक चार माह पहले राजकोट से घर आने के लिए निकला था लेकिन पहुंचा ही नहीं। उसकी गुमशुदगी सीधी और राजकोट के थानों में दर्ज थी। बताया गया कि बीते दिन दोपहर रैगवां में खंडहर में पहुंचे ग्रामीण ने तेज दुर्गंध आने पर अंदर देखा तो युवक का शव बाथरूम की ग्रिल से फंदे पर लटका था। युवक की जैकेट से आधार कार्ड, दो हजार रुपए, रेल टिकट और कुछ सामान मिला। आधार कार्ड के पते पर पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि शव राजबहादुर नाम के युवक का है। मृत युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजबहादुर चार माह पहले राजकोट से घर आने के लिए निकला था। लापता होने पर सीधी पुलिस ने लोकेशन निकाली थी। आखिरी बार मोबाइल जबलपुर में बंद हुआ था। एसडीओपी मैहर लोकेश डाबर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रीवा मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा। बताया गया कि शव जहां मिला है वह एक कंपनी की पुरानी कैंप साइट है। नहर निर्माण होने पर कंपनी से कैंप खाली कर दिया था। पुलिस जांच कर रही कि युवक जब सीधी के लिए निकला था तो उसने रैगवां के खंडहर में आकर फांसी क्यों लगाई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *