Sunday , December 29 2024
Breaking News

2021 में बिना रुके 12 महीने क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, कोहली सेना को आराम नहीं !

Team India play cricket in 2021 :newdelhi/ खेल के लिहाज से साल 2020 सबसे खराब रहा. कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (icc t20 world cup 2021) सहित कई बड़े टूर्नामेंट रद्द कर दिये गये. हालांकि अब खेल की वापसी हो गयी है. क्रिकेट सहित सभी खेल पटरी पर लौट गयी है. हाल ही में यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) की समाप्ति हुई. भारतीय क्रिकेट की बात करें, तो आईपीएल के सफल आयोजन के बाद टीम इंडिया लंबे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी है.

साल 2020 में भारतीय टीम के खिलाड़ी भले ही लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे और घर में ही अपना फिटनेस बनाये रखना पड़ा, लेकिन साल 2021 टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. ऐसी खबर है कि टीम इंडिया अगले साल पूरे 12 महीने क्रिकेट खेलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक पल का भी आराम नहीं मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो टीम इंडिया को साल 2021 में करीब 14 टेस्ट मैच, 13 वनडे और करीब 29 टी20 मैच खेलने हैं. इसके अलावा आईपीएल 2021 जून में, एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अगले साल होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

टीम इंडिया का संभावित कार्यक्रम

जनवरी से मार्च – भारत और इंग्‍लैंड के बीच 4 टेस्‍ट, 4 वनडे और 4 टी20 मैचों की सीरीज.

अप्रैल – आईपीएल

जून – भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज.

जून से जुलाई – एशिया कप

जुलाई – भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 3 वनडे.

जुलाई से सितंबर – भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

अक्‍टूबर – साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज.

अक्‍टूबर से नवंबर – टी20 वर्ल्‍ड कप.

नवंबर से दिसंबर – न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज.

दिसंबर – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज.

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *