Violence in West Bengal: digi desk/BHN/कोलकाता/ नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ हिंसा का दौर जारी है। रविवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नदिया जिले के बेथुआडहारी स्टेशन पर तांडव मचाया। उपद्रवियों की भीड़ ने अचानक स्टेशन पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। यहां तक कि उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी राणाघाट-लालगोला लोकल ट्रेन को भी निशाना बनाया और उसपर पत्थरबाजी की। पुलिस के मुताबिक पहले तो प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में सड़क जाम करने की कोशिश की और जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, तो उनमें से कुछ स्टेशन में घुस गए। इन लोगों ने प्लेटफॉर्म पर चल रही ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके कारण लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
दूसरी ओर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अबू सोहेल ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ कांथी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इससे पहले शुक्रवार 10 जून को कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले, जिनमें पश्चिम बंगाल का हावड़ा भी शामिल है। प्रशासन ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर हावड़ा दो दिनों से उबाल पर था। लेकिन अब हावड़ा में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। यहां पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए। फिलहाल हालात काबू में बताये जा रहे हैं। उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों से भी हिंसा की खबरें हैं।