Friday , May 17 2024
Breaking News

Accdient: भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बोलेरो की भिड़त, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

A horrific road accident in barmer truck bolero collision 8 people died painfully: digi desk/BHN/बाड़मेर/  जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके में जालोर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। सभी सांचोर के निवासी बताए गए हैं जो विवाह समारोह से आ रहे थे, तभी ट्रक और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है।

देखते ही देखते परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक बालोतरा से कपड़े की गाठें भर अमदाबाद जा रहा था। वही तीन गाड़ियां सेड़िया से कांधी की ढाणी शादी प्रोग्राम में निकली थीं। दूल्हा दुल्हन की गाड़ी आगे थी, वह घर पहुंच गए थे। एक्सयूवी गाड़ी पीछे थी और उनके साथ एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी। इसी दौरान ट्रक और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हो गई ।

घटना गुडामालानी से महज 5 किलोमीटर रामजी का गोल की तरफ बांटा फांटा की है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की सहायता से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडामालानी लाया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वही तीन घायलों को सांचौर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की और मौतों की। एक गंभीर घायल है उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गाड़ियों का जाम लग गया, जिसे गुड़ामालानी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया, इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हों गया , जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इन लोगो की हुई मौत

पुलिस के अनुसार एक्सयूवी व टक के बीच बांटाफांटा के पास भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें पूनमाराम पुत्र धीमा राम व उनके पुत्र मनीष पुत्र पूनमाराम निवासी खारा, प्रिंस पुत्र मांगीलाल निवासी सेड़िया, भागीरथ पुत्र पोखरा राम निवासी जुंजाणी ,भीनमाल व मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां प्रकाश पुत्र पेमा राम निवासी गोलिया गरवा को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही बुधराम पुत्र कानाराम हेड कांस्टेबल करड़ा व मांगीलाल पुत्र नेनाराम निवासी सेड़िया व प्रकाश पुत्र हरजीराम निवासी खारा को सांचौर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधराम पुत्र कानाराम हेड कांस्टेबल करड़ा व मांगीलाल पुत्र नेनाराम निवासी सेड़िया की मृत्यु हो गई वही प्रकाश पुत्र हरजी राम का इलाज चल रहा है।

About rishi pandit

Check Also

समय से पहले केरल में मॉनसून की एंट्री, गर्मी से मिलेगी राहत! बारिश को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना है, इसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *