Gold Price 06 June 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पिछले कुछ दिनों में मामूली बढ़त के बाद आज 5 जून को सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 22 कैरेट सोने का नया भाव शनिवार (4 जून) को 48,100 रुपये से 350 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 47,750 रुपये पर आ गया। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 52,470 रुपये से 370 रुपये गिरकर 52,100 रुपये पर आ गया। लेकिन यदि आप सोना खदीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इन कीमतों में जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। ज्वैलर्स ग्राहकों से आभूषण बनाने में इस्तेमाल होने वाले सोने के मूल्य के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के लिए कहते हैं। वहीं 99.5 फीसदी शुद्ध मानक सोने का कारोबार 4 जून को बेंगलुरु में 52,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। उधर, शनिवार को बेंगलुरू में सोना 4916 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की ताजा कीमत
- चेन्नई : 47,750 रुपये
- मुंबई : 47,750 रुपये
- दिल्ली : 47,750 रुपये
- कोलकाता : 47,750 रुपये
- बेंगलुरु : 47,750 रुपये
- हैदराबाद : 47,750 रुपये
- केरल : 47,750 रुपये
- अहमदाबाद : 47,780 रुपये
- जयपुर : 47,900 रुपये
- लखनऊ : 47,900 रुपये
- पटना : 47,800 रुपये
- चंडीगढ़ : 47,900 रुपये
- भुवनेश्वर : 47,750 रुपये
सोना खरीदते समय रखें ये सावधानी
सोना खरीदने से पहले ग्राहकों को यह समझना चाहिए कि कितने कैरेट यूनिट के आधार पर सोना शुद्ध माना जाता है। 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है, वहीं 23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी होता है। वहीं 22 कैरेट में 91.6 फीसदी सोना और 18 कैरेट में 75 फीसदी सोना होता है।
हमेशा हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें
सोना खरीदते समय कैरेट के साथ साथ हॉलमार्क देखकर भी सोना खरीदना चाहिए। दरअसल हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।