corona attack: shimla/ देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल प्रदेश के एक गांव में तो पूरे के पूरे लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के थोरांग गांव में रहने वाले सारे लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. बस एक 52 साल के भूषण ठाकुर ही हैं जिनको कोरोना छू भी नहीं पाया.
गांव में सभी लोगों के कोरोना संक्रमित होने से ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि सबके साथ रहते हुए भी एक शख्स कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आया. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह हुआ कैसे? इस सवाल के बारे में पूछे जाने पर भूषण ठाकुर बताते हैं सावधानी बरतकर इस खतरनाक बीमारी से वह बचे हुए हैं.
भूषण ठाकुर ने बताया कि वह एक अलग रूम में रह रहे हैं. इसके अलावा पिछले चार दिनों से वह अपना खाना खुद बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब सबका टेस्ट पॉजिटिव आया, तब तक वह भी अपने परिवार के साथ रह रहे थे. लेकिन इसके बाद वह सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना शुरू होने के बाद से ही वह हाथ धोने और फेस मास्क पहनने को लेकर सीरियस थे.