सीरम CEO ने दी पूरी जानकारी
corona:pune/ वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने गुरुवार को कहा है कि ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन स्वास्थ्य वर्करों और बुजुर्ग लोगों के लिए 20 फरवरी तक और अप्रैल तक आम जनता के लिए उपलब्ध होनी चाहिए. पूनावाला ने कहा कि आम लोगों के लिए जरूरी दो डोज की अधिकतम कीमत 1000 रूपये होगी. हालांकि यह अंतिम ट्रायल और नियामक अप्रूवल पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा संभवत: 2024 तक हर भारतीय को टीका लग जायेगा.
अदर पूनावाला ने कहा “हर भारतीय को टीका लगाने में शायद दो या तीन साल लगेंगे. उन्होंने कहा ”न केवल आपूर्ति की कमी के कारण, बल्कि इसलिए कि आपको बजट, वैक्सीन, लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे की जरूरत है”. सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ ने कहा कि लोगों को वैक्सीन लेने के लिए तैयार करना भी एक चुनौती है. उन्होंने कहा यह कारक हैं जो 80-90 प्रतिशत लोगों को टीका लगाने में सक्षम होते हैं.