Saturday , December 28 2024
Breaking News

बीवियां पति के लिए खोज रही चौथी पत्नी, 22 साल के शौहर ने रखी ये है शर्त

Pakistani man with three wifes:सियालकोट/ मुस्लिम समुदाय में एक से अधिक शादियां करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के सियालकोट में एक अजीब मामला देखने को मिला है। यहां एक 22 साल का शख्स तीन शादियां करने के बाद अब चौथी शादी करना चाहता है और उसके इस काम में उसकी तीनों बीवियां भरपूर मदद भी कर रही है। अब सियालकोट सहित पूरे पाकिस्तान और दुनिया में इस शादी की चर्चा हो रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो शख्स अब चौथी शादी करना चाह रहा है, उसका नाम अदनान है तो अभी सिर्फ 22 साल का है। बेहद कम उम्र में ही उसकी पहली शादी कर दी गई थी। अदनान के मुताबिक उसकी पहली शादी तब की गई थी, जब वो मात्र 16 साल का था। उसके बाद 20 साल की उम्र में अदनान ने दूसरी शादी कर ली और उसकी ठीक एक साल बाद जब वह 21 साल को हुआ तो तीसरी शादी भी हो गई।

अदनान ने चौथी पत्नी के लिए रखी ये शर्त

अदनान की तीनों बीवियों के नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है। अदनान की तीनों पत्नियों के नाम श से शुरू होते है। लेकिन अब अदनान चाहता है कि उसकी चौथी बीवी का नाम अंग्रेजी के ‘S’अक्षर से शुरू होना चाहिए। इसलिए अब अदनान की तीनों पत्नियां भी अपने पति के लिए ऐसी चौथी पत्नी की तलाश कर रही है जिसका नाम एस से शुरू हो। अदनान का कहना है कि मेरी तीनों पत्नियां मिलकर रहती है और उनका आपस में कोई विवाद नहीं है, लेकिन तीनों पत्नियां ये आरोप जरूर लगाती है कि अदनान उन्हें समय नहीं देते हैं।

अब तक पांच बच्चे

अदनान की पहली पत्नी शुंभाल से तीन बच्चे और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं। तीसरी पत्नी के अभी बच्चे नहीं हैं इसलिए उसने शुबाना के एक बच्चे को गोद ले लिया है। तीनों पत्नियां आपस में बच्चों को संभालती है और मिलजुलकर घर का काम करती है। अदनान के घर खर्च हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए का होता है। इतनी महंगाई के दौर में जहां एक एकल परिवार को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में अदनान तीन पत्नियों और पांच बच्चों के परिवार को संभाल रहे हैं। साथ ही चौथी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, दक्षिण कोरिया में गहराया राजनीतिक संकट

सोल साउथ कोरिया की नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *